
(kangana ranaut) कंगना राणावत जो बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी है जिन्होंने बड़े बड़े एक्टर के साथ काम किया हुआ है जिन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है कंगना राणावत ने कई बड़ी फिल्में की है और उसे कामयाब भी बनाया है कंगना राणावत जो बॉलीवुड की बड़ी सेलिब्रिटी में से एक है जिनके फैंस लाखों में है ।
कंगना राणावत ने कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है अपने बलबूते पर उन्होंने जिस तरह की फिल्में की है उस तरह की फिल्मों के लिए उन्हें बहुत सारे अवार्ड मिले हैं और उनकी फिल्म के लिए लोग उन्हें जानते हैं कि जिस तरह की वह फिल्म बनाती है वह समाज में सुधार पैदा करने के लिए होता है खास करके हमारे हिंदुस्तान में जो कुछ हो रहा है उसके सुधार के लिए।
कंगना राणावत ने एक वीडियो फेसबुक पर शेयर करके कहा है कि जिस तरह की मीडिया के हालात है वह बेहद खराब चल रहे हैं कुछ लोग जो बहुत सारे पैसे के लिए बिक जाते हैं लेकिन आजकल (Media) मीडिया वाले की औकात ये हो गई है कि वह ₹50 में भी बिक जा रहे हैं मैंने कभी सोचा नहीं था कि मीडिया वाले अपनी स्तर को इतना गिरा देंगे यह लोग जो खुद को पूरी तरह बेच चुके हैं और दूसरे को धमकी देते हैं उन्होंने कहा कि मैं नहीं डरने वाली मैंने तो लोहे के चने चबा ए हैं मुझे डर नहीं लगता किसी मीडिया से जो करना है कर सकते हैं।
कंगना राणावत ने सोशल मीडिया में (video) वीडियो शेयर करके बताया कि किस तरह मीडिया लोगों को धमका ता है और बिकी हुई मीडिया काम कर रही है हर तरफ झूठ फैलाया जा रहा है मीडिया के जरिए और मीडिया वाले लोग पूरी तरह बिक चुके हैं इस बात में कोई शक नहीं है देखा जा रहा है कि सभी मीडिया पूरी तरह बिक चुकी है और झूठी खबर फैलाई जा रही है।