
क्या आप भी Ertugrul ghazi देख रहे हैं जो अभी Internet पर काफी ज्यादा पॉपुलर है
चलिए हम इस वेब सीरीज के बारे में कुछ अहम बातें जानते हैं जो शायद आपको नहीं मालूम होगी।
यह वेब सीरीज खिलाफत ए उस्मानिया यानी कि (Turkey) ottoman empire के ऊपर बनाई गई है जो एक छोटे से कबीले से शुरू होती है और दुनिया की सबसे पहली और सबसे बड़ी सुपर पावर बन जाती है जो तकरीबन 56 से भी ज्यादा कंट्री के ऊपर राज कर चुकी है,
Ertugrul ghazi 2014 में बनाई गई थी इसके बाद धीरे-धीरे यह वेब सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई और अभी फिलहाल इससे तकरीबन 70 से 80 देशों के लोग देख रहे हैं और इस वेब सीरीज को कई सारे लैंग्वेज में डब किया गया है यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वेब सीरीज और TV show बन गया है इसमें तकरीबन आठ से 9 सीजन है और तकरीबन हर सीजन में 70 से 80 एपिसोड है यानी के टोटल 800 से 900 एपिसोड है।
अगर आप इस वेब सीरीज को पूरा देखना चाहते हैं तो आपको काफी वक्त लगने वाला है।
Ertugrul ghazi पर कई सारी कंट्रीज ने जैसे के दुबई सऊदी अरब इजिप्ट ने बैन लगा दिया है और उनका कहना है कि यह लोगों को भटकाने के लिए बनाया गया है और इसमें झूठी कहानी गढ़ी गई है, लेकिन इसके बावजूद लोग इंटरनेट से इसे किसी तरह देख रहे हैं।
यह दुनिया का सबसे पहला वेब सीरीज है और टीवी शो है जिसे इतने सारे लैंग्वेज में टॉप किया गया है और 70 से 80 देशों में इसे देखा जा रहा है।
इस web series कई सारे हॉलीवुड मूवीस और वेब सीरीज के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं,
Ertugrul ghazi के डायरेक्टर ने इसे सिर्फ इसलिए बनाया था कि वह लोगों को यह बता सके कि Islam हमें क्या बताता है और हमें अपनी बड़ों की इज्जत कैसे करनी चाहिए और एक परिवार क्या होता है लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि यह वेब सीरीज इतनी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी और लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आएगी कि यह दुनिया के सभी वेब सीरीज और मूवीस की रिकॉर्ड को तोड़ देगी।